"दोस्त जिंदगी मे नही मिलते बल्की जिंदगी दोस्तों मे मिलती है

मै घर लेट आया तो पापा ने पुछा:
कहा था कमीने?
मैने कहा:
दोस्त के घर पर था

तो पापा ने मेरे ही सामने मेरे १० दोस्तों को फोन लगाया

           चार दोस्तों ने कहा जी अंकल यही पर था


तीन ने कहा
अभी अभी निकला है

 दो ने कहा
यही पर है अंकल,पढ रहा है, फोन दु क्या.....?


एक कमीने ने हद कर दी....,

वो मेरी आवाज मे बोला
जी पापा बोलो क्या हुआ.....?
ये सुनकर तो पापा भी हस पडे

और बोले....... कमीने आज पता चला के
"दोस्त जिंदगी मे नही मिलते बल्की
जिंदगी दोस्तों मे मिलती है....


Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?