चंद लाइनें बहुत ही खूबसूरत अगर आप तक पहुँच सकें...

चंद लाइनें बहुत ही खूबसूरत अगर आप तक पहुँच सकें....।
फजूल ही पत्थर रगङ कर आदमी ने चिंगारी की खोज की,
अब तो आदमी आदमी से जलता है..!

मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं,जिनके बदन पर लिबास नही होता।

और बहुत से लिबास देखे हैं,जिनके अंदर ईन्सान नही होता।

कोई हालात नहीं समझता ,कोई जज़्बात नहीं समझता,

ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है...,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!

"चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान!

क्योंकि"नहीं भूलती दो चीज़ें चाहे जितना भुलाओ....!...

..एक "घाव"और दूसरा "लगाव"...

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?