देखो इस घर की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री में हूँ!


नई बहु को आये हुए  

अभी तीन दिन ही हुए थे,

कि सास ने बहु को बुलाकर कहा,

देखो इस घर की
 प्रधानमंत्री और गृहमंत्री में हूँ!

तुम्हारे ससुर उप प्रधानमंत्री और 
वित्तमंत्री,बेटा रसद और 

खाद आपूर्ति मंत्री ,

छोटी बेटी शिक्षा मंत्री 

और बड़ी बेटी आचार 

योजना आयोग की अध्यक्ष ,
अब तुम बताओ ,

कौन -सा पद लेना पशनद करोगी !

कुछ देर सोचने के बाद बहु ने बड़ी मासूमियत से कहा: 

जी मेरे लिए विरोधी दल के

 नेता का पद ही अधिक उपुक्त रहेगा🏿
New social site

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?