नाई बोला - "साहब, ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन भाजपाईयो के बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है....इसलिए पूछता रहता हूँ।

सरकारी नाई ने बाल काटते समय मोदीजी से पूछा - "साहब यह स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है ???"

मोदीजी चिल्लाये - "अबे तू बाल काट रहा है या इन्क्वारी कर रहा है ?"

नाई बोला - "सॉरी अब नहीं पूछूँगा।"

अगली बार नाई ने जेटली साहब से पूछा "यह काला धन क्या होता है ??"

जेटली चिल्लाये और बोले- "तुम हमसे ये सवाल क्यूँ पूछता है ??"

अगले दिन नाई से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की - "क्या तुम
कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या एजेंट हो।"??

नाई बोला - "नहीं साबजी।"
सीबीआई - "तो फिर तुम बाल काटते वक़्त बीजेपी के नेताओं से फालतू के सवाल क्यूँ करते हो ??"

नाई बोला - "साहब, ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन भाजपाईयो के बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है....इसलिए पूछता रहता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?