आज GROUP में दवाईयाें का कैम्प लगाया हे ।


 सभी MEMBERS निवेदन है की,

अपने अपने तबियत के हिसाब से निचे बतायी गयी दवाईयां ले ले

01🔹 Glucose और multivitamin जो
 मेसेज भेजने में सुस्त और कमजोर हो गए हैं उनके लिये।

🔹 Iron जो
कुछ भेज नहीं पाते बस smiles भेजते रहते हैं उनकेलिये।

🔹विटामिन A
उन के लिए जो पढ़ नहीं पाते कि पोस्ट पहले भी आ चूका है
और दोबारा तिबारा भेजते हैं उनकेलीये !

🔹 इंट्रोकोनाल (loose motion रोकने वाली दवाई)
उनको जो बिना रुके अचानक धडा धड़ पोस्ट भेजते हैं उनकेलिये !


नोट - शंखपुष्पी( याददाश्त के लिए)

च्यवनप्राश (मेसेज भेजने की ताकत के लिए) और

हाजमोला (मेसेज पचाने के लिए ) सभी मेंबर्स के लिए अनिवार्य रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?