भारतीय हैं आप अगर आप में ये गुण है


चाहे उम्र के किसी पड़ाव पर हों, पर अपने बुजुर्गों/शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं , तो भारतीय हैं आप

•" चक दे इंडिया " सुन कर देश के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार हो जाते हों, तो भारतीय हैं आप ।
• नई गाड़ी के प्लास्टिक कवर साल भर नही उतारते (हो सके तो अगले साल भी ), तो भारतीय हैं आप ।
• किसी पार्टी में 25 तरह के पकवान, 6 तरह के सूप और 5 तरह की मिठाईयों को टेस्ट करना अपना परम कर्तव्य समझते हों (चाहे अगला दिन बिस्तर पे हाजमोला खाते क्यों ना गुजारना पड़े ) , तो भारतीय हैं आप ।
• किसी चीज को "साफ" करने के लिए "गंदा" कपड़ा मांगते हो , तो भारतीय हैं आप ।
• अगर मोर्निंग-ईवनिंग वॉक की भरपाई बसों-ट्रेनों और लाईनों में धक्के खाकर कर लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।
• चौथा बच्चा तभी चाहतें हैं , जब पहली तीन लड़की हो , तो भारतीय हैं आप ।
•"चलो भैया , ना आपका-ना मेरा , इतने पैसे ठीक हैं " शॉपिंग करते टाईम आपका पसंदीदा वाक्य है , तो भारतीय हैं आप ।
• भले ही मुहल्ले से बाहर ना निकले हों , पर रामू की चाय दूकान पर अमेरिका से नीचे बात नही करते , तो भारतीय हैं आप ।
• भले हीं दुनिया भर के होटल छान मारे हो , पर अगर मां के हाथ के खाने का जोड़ कही नही पाते हो ,  तो भारतीय हैं आप ।
• "पहुंचते ही मिस्ड कॉल दे देना " , आपके गुड बाय बोलने का स्टाईल है, तो भारतीय हैं आप ।
• भले ही अंग्रेजी स्कूल में पढाई करी हो, पर गुस्सा देशी गालियों में ही निकाल कर सुकून आता है, तो भारतीय हैं आप ।
• पानीपुरी वाले से सूखी पूरी और सब्जीवाले से मुफ्त का धनिया-मिर्च मांगना अपना मौलिक अधिकार समझते हों, तो भारतीय हैं आप ।
• भले ही बाकी दिन लड़ते-झगड़ते रहें , पर मुसीबत के वक्त एक दुसरे के लिए उठ खड़े होते हों , तो भारतीय हैं आप ।

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?