आज मैंने अपने दिल से पूछा

आज मैंने अपने दिल से पूछा-

प्यार क्या है??
दिल ने जवाब दिया -
.
.
देख, मेरा काम है खून सप्लाई करना...
फालतू कि बात मत किया
कर...


 मरीज ~डॉ साहेब कब्जयात
होने की गोली दीजिये
डॉ~क्यों..?
मरीज~डॉ साहेब दाल खायी
है
इतनी महंगी दाल हगने का मन नही करता

 महिला जल की तरह स्वच्छ ,
निर्मल, शीतल होती है और जल
की ही तरह संवेदनशील होती
है।
पुरुष मिट्टी की तरह ठोस और
स्थिति के अनुसार ढल जाने वाला होता है।मिट्टी की
तरह वक्त की मार सहता है ।
और
जब दोनों की शादी होती है

तो सब कीचड़ हो जाता है

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?