मस्त जोक्स हसना मना है

शिक्षक विद्यार्थी

शिक्षक : हमें मच्छरों को पैदा होने से रोकना है....

विद्यार्थी : वो तो मुश्किल है सर..
शिक्षक : क्यों ?
विद्यार्थी : इतना छोटा कान्डोम
बनायेगा कौन, अगर बना भी
लिया तो सर मच्छर की
लूल्ली ढूढेंगा कौन!! टीचर-निकल mc

शरीफ लड़को से ज़्यादा

किस्मत वाले तो गली के कुत्ते है..

किस्मत वाले तो गली के कुत्ते है..
. . . . . . . . . कम से कम लड़की पलट
पलट कर देखती तो है
कि आ रहा है या नही

बिल्ली हँसते हुए बोली अबे निकल जा..तेरी तो शादी हो चुकी हे

आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..मैं वहीँ रुक गया..
तो बिल्ली हँसते हुए बोली.._
अबे निकल जा..तेरी तो शादी हो चुकी हे...अब इससे बुरा तेरा क्या होगा....?

मां दिवाली आने वाली है,

लड़का:- मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा! .
. मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है .
. लड़का:- मुझे क्या पता,,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे हैं

Innocent Joke of The Year

बच्चा : मम्मा .... मैं कैसे पैदा हुआ....?
माँ : मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले ।
बच्चे ने ठीक वैसा ही किया ...
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था .....
बच्चा गुस्से से : दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूँ.. पर क्या करूं ...!? ओलाद है तू मेरी....!!!

आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..मैं वहीँ रुक गया..

आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..मैं वहीँ रुक गया..
तो बिल्ली हँसते हुए बोली.._
अबे निकल जा..तेरी तो शादी हो चुकी हे...अब इससे बुरा तेरा क्या होगा....?

भाईसाहब दिवाली तो मेरे एक दोस्त ने मनाई है

भाईसाहब दिवाली तो मेरे एक दोस्त ने मनाई है आज..... ATM से पाँच सौ का कड़क नोट निकाल कर जल्दबाजी में पर्ची की जगह नोट फाड़ दिया।
दोस्त का नाम.....???
ग्रुप लिस्ट मे सबसे नीचे है.....

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?