ना छुरी रखता हु ना पिस्तौल विहारी का वेटा हूँ दिल में जिगरा रखता हूं



ना छुरी रखता हुं
ना पिस्तौल रखता हुं  "" BIHARI """ का बेटा हुं
दिल में जिगर रखता हुं
इरादों मे तेज़ धार रखता हुं
इस लिए हंमेशा
अकेला ही  निकलता हु
----------------------ँ
बंगले . गाडी तो " bihari " की घर घर
की कहानी हैं.......
.
.
तभी तो दुनिया " bihari "
की दिवानी हैं.
.
.
अरे मिट गये " bihari  " को मिटाने वाले क्योकि आग मे
तपती " bihari  " की जवानी है
.
.
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है….. हम खडे हो जाये
तो पहाड़
है….
.
.
हम इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है…..
जो bhagawan ने ही चुने है….दिलदार औऱ दमदार
है" " bihari  "
.
.
रण भुमि मे तेज तलवार है"" bihari "
पता नही कितनो की जान है " bihari "
.
.
सच्चे प्यार पर कुरबान है
"" " bihari  """
.
.

यारी करे तो यारो के यार है
"" " " bihari  "
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " bihari  ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " bihari """"
.
.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखो के
बीच. " bihari  "
पहचाने जाते हैं।।
.

 .
मौत देख कर किसी क़े पिछे छुपते नही ,
हम" bihari " ,मरने से क़भी डरते नही। हम
अपने आप पर ग़र्व
क़रते हैं, दुशमनों को काटने का जीगरा हम रखते हैं ,
.
.
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,तो भी कोई
बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?