अक्सर मैं सोचता हूँ अगर उसे...मेरे साथ प्यार नही था तो क्या था , कभी में अपने आपसे पूछता हूँ


अक्सर मैं सोचता हूँ अगर उसे...मेरे साथ प्यार नही था तो क्या था , कभी में अपने आपसे पूछता हूँ , में गलती क्या कर गया ???
.
सिद्दत तो मैंने पूरी की थी फिर चूक कहाँ हुई , पता लगा प्यार ही सब कुछ नहीं होता , सुनकर अक्ल आयी पर देर हो चुकी थी । हर उस चीज का आकलन किया गया जहाँ मैं कमजोर था तो समझ आया की उसने सिर्फ उन पर ही हाथ रखा था जो मेरी दुखती रग थी । हर कोशिश को आजमाया था मैंने भी... पर एक मोड़ हरा ही गया । जो गाँठ नहीं आनी थी वो आ ही गयी और ऐसी आई की खुल ही नहीं पायी शायद मैंने खोलनी नहीं चाँही , क्योंकि मुझे पता था इस बार रस्सी टूट ही जानी है, तो जाने दिया।
.
Wowapp duniyan ka no 1 app

दोस्तो हमेशा याद रखना...प्यार में उम्र नही लेकिन फीलिंग्स के पलड़े बराबर होने बहुत जरुरी हैं , अगर ऊँच नीच हुई तो परिणाम खात्मे की तरफ ले जाता है । रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है , ये हर रिश्ते में होता है। कभी सोचा नहीं था की अंजाम इतना घातक होगा ,की हर तरफ से हार मेरी ही होगी । मैंने हारना तो नहीं सीखा था पर एक जगह आकर गिर गया , किसी से नहीं हारा बस अपने दिल से हार गया ।
.
‪#‎टूटा_टूटा_एक_परिंदा_ऐसा_टूटा_की_फिर_उड़_ना_पाया‬ A- P

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?