एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने समारोह में कहा

एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -



"मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।"

सब एक दम से चुप हो गए।
तब
बात आगे बढ़ाते
😀 हुए कहा -
"वह औरत मेरी माँ थी" .
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई....

वहाँ मौजूद हमारे ऐडमीन भाई ने
यही कथन अपने घर में
चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा....।
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला - " मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी....।"


 पर इसके
बाद वह भूल गया और
बुदबुदाया...
.
मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी...

बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
बेलन से हॉथ,पैर,थोबड़ा,पेट की हड्डी...टुट चुकी थी,
बाल नोचे हुए थे,
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था बेचारा

MORAL- dont copy if u
cant paste..

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?