एडमिन का मतलब होता है।

एडमिन का मतलब
.
A--- आवारा
D--- ढोंगी
M--- मतलबी
I---- इगो वाला
N--- नकटा ...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नहीं होता है
.
.
.
.
A--- आदरणीय
D--- धर्मात्मा 😇
M--- मस्त 😎
I--- इमानदार
N--- नाइस
होता है...
एक बार अपना admin पानी पी रहा था
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अब क्या admin पानी भी
नहीं पी सकता!!
हर बात में joke...!
जान ले लो admin की
आज सुबह एडमिन के मन मे
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े


साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए....





इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके
गये....
हद होगई हर बात पे admin की
खिल्ली उड़ाते हो😀😀😀😀
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।। याद नहीं आता तो मर ही जाता
।।।।
एडमिन (admin) के हाथ में नया iफोन देखकर
दोस्त बोला:-
"नया फोन कब
ख़रीदा?"
एडमिन :-
" नया
गर्लफ्रेंड का है।"
दोस्त :-
"गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले
आया?"
एडमिन:-
" रोज कहती थी,
मेरा फोन
नहीं उठाते!
आज मौका मिला,
उठा लाया.
Humare admin ki baat nirali 👏
😁😜😂
Admin जलेबी बेच रहा था लेकिन बोल रहा था ‘आलू
ले लो आलू….!’
संता: पर यह तो जलेबी है.
Admin : चुप हो जा, वर्ना मक्खियां आ जाएंगी.
😜😜😜😜😜😜
Very intelligent u know..
📢
📢
📢
📢..
😖😖😷😷😁😁😜😜😝
😂HAPPY ADMIN DAY😂
bus has k dusre group k admin ko chipka dena.
😜😜😜😜😝😝😝
😂😂😂😂😜😝😝😝
आज हमारे एडमिन ने फिर कमाल
कर दिखाया ।
वह बैंक में जा कर सो गये ,
क्योंकि वहाँ लिखा था कि यहाँ
सोने पर लोन दिया जाता है ।
😄😆😉😀😃😜😛
👉?👈हंस क्या रहे हो।
दुसरे एडमिन को सेंड कर उसका भी मन हो रहा होगा
मजा लेने को।। 😜😜sorry admin.


Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की की शादी हुई और उसकी सहेली को उसकी सुहागरात के बारे में जानने की बड़ी ही उत्सुकता थी।

अक्ल बांटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें,

क्या BF देखना पाप है?